....

देश में 24 घंटों के अंदर कोरोना के 1 लाख 41 हजार से अधिक नए मामले, ओमिक्रोन के कुल 3,071 केस

 देश के कई अन्य राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। केंद्र द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना के 1 लाख 41 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। देशभर में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के कुल 3,071 मामले सामने आ चुके हैं। इस नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों के अंदर 20 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,203 मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार शाम दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 20,181 कोरोना के नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 48,178 हो गई है। 



Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment