....

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण मुख्‍यमंत्री करेंगे

 भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर चंबल क्षेत्र में आई बाढ़ को देखने के लिए हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 12:00 बजे ही ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां से शिवपुरी और सोपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे वह दोपहर 3:00 बजे वापस ग्वालियर आ कर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली है।



गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बाढ़ की स्थिति पर फोन पर विस्तृत चर्चा की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह जी को मध्यप्रदेश में बाढ़ की वर्तमान स्थिति और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताया है। मुख्यमंत्री ने लोगो को रेस्कयू करने में केंद्र सरकार द्वारा मिले सहयोग के लिए गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया।

गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि केंद्र मध्यप्रदेश के साथ है और लोगो को रेस्क्यू करने में जहां जैसी जो भी आवश्यकता होगी उसमें केंद्र द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बाढ़ को लेकर किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों के संबंध में ट्वीट किए हैं।  

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment