चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बाणगंगा स्थित स्व. के.एन. प्रधान तिराहे पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में स्व. के.एन. प्रधान और स्व. शीतला सहाय को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
सारंग ने उनका स्मरण करते हुए कहा कि समाज सेवा में इनका अभूतपूर्व योगदान रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्व.प्रधान एक अजातशत्रु के रूप में जाने जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर का कैंसर अस्पताल स्व.सहाय के सेवा भाव का अद्वितीय उदाहरण है। सारंग ने कहा कि दोनों पुण्य आत्माओं के व्यक्तित्व और कृतित्व को आत्मसात करने का संकल्प लिया है।
0 comments:
Post a Comment