....

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने देवास जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने देवास जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में कायाकल्प अभियान में किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने जिला चिकित्सालय में एचडीयू, आईसीयू, जनरल वार्ड, ओपीडी, डायलिसिस यूनिट, ऑक्सीजन प्लांट, स्वास्थ्य परिसर और परिसर में बनाए जा रहे हर्बल गार्डन का निरीक्षण किया।



स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने जिला चिकित्सालय में सभी वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से चर्चा भी की उन्होंने मरीजों से पूछा कि डॉक्टर समय पर आते हैं कि नहीं, अस्पताल में इलाज ठीक से मिल रहा है या नहीं सिस्टर समय से आती हैं कि नहीं, आपको कोई परेशानी तो नहीं है। मरीजों ने कहा कि हमें कोई परेशानी नहीं है और यहां पर हमारा अच्छे से इलाज हो रहा है।स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम, बचाव एवं उपचार व्यवस्था में देवास जिले ने बहुत अच्छा काम किया है ।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी को जिला चिकित्सालय में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment