तकनीकी शिक्षा कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नरेला संकरी स्थित निर्माणाधीन ग्लोबल स्किल्स पार्क की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विगत दो तीन महीने में काम की गति धीमी हो गई है। वर्तमान में स्थितियाँ सामान्य हो रही है अत: काम का मोमेनटम बनाए रखें। उन्होंने भविष्य में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को भाँपते हुए ग्लोबल स्किल्स पार्क में कार्य कर रहे श्रमिक वर्ग का टीकाकरण कराने के निर्देंश दिए। मंत्री ने कहा कि श्रमिकों को काम करने के लिए प्रोत्साहित करने के मद्देनजर उनके रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था भी उसी परिसर में करें।
तकनीकी शिक्षा मंत्री सिंधाया ने कहा कि ग्लोबल स्किल्स पार्क मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसे समय- सीमा में पूरा करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को सुदृढ़ कर युवाओं, महिलाओं और अशक्त वर्गों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का तकनीकी एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर आत्म-निर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। इस नए ग्लोबल स्किल्स पार्क में कृषि की उन्नत आधुनिक तकनीकों को युवाओं से रू-ब-रू कराने के लिए कृषि विषय पर भी सर्टिफाइड कोर्स शुरू होगें।
0 comments:
Post a Comment