बॉलीवुड की कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) OTT पर कदम रखने के लिए तैयार हैं. अपनी फिल्मों के जरिए लंबे वक्त तक दर्शकों का मनोरंजन कर चुकीं कंगना (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज और जबरदस्त अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. बीते कुछ सालों में OTT का क्रेज भारत में तेजी से बढ़ा है और कई दिग्गज कलाकार OTT पर कदम रख चुके हैं. हालांकि फैंस को हमेशा से इस सवाल के जवाब का इंतजार था कि कंगना (Kangana Ranaut) कब इस ओर कदम बढ़ाएंगी..
क्या है कंगना का OTT प्रोजेक्ट?
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि कंगना (Kangana Ranaut) किस वेब सीरीज या फिल्म के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं तो आपको बता दें कि ये एक अमेरिकन रियलिटी टीवी शो है जिसे खुद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) होस्ट करेंगी. खबर है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ही इस शो का प्रोडक्शन कर रही हैं और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. शो से जुड़ी अन्य जानकारियां भी जल्द ही सामने आ जाएंगी.
0 comments:
Post a Comment