महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सरकार में सहयोगी महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पर हमला बोला है। नाना पटोले ने बुधवार को एनसीपी के प्रमुख शरद पवार को राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार का 'रिमोट कंट्रोल' बताया। पटोले ने एक रीजनल न्यूज चैनल से बात करते हुए यह कमेंट किया।
दरअसल एनसीपी, शिवसेना के बाद एमवीए का दूसरा सबसे बड़ा घटक है। कांग्रेस एमवीए में तीसरी भागीदार है। यह पूछे जाने पर कि उन्हें (नाना पटोले) मंगलवार को पवार के घर पर क्यों नहीं बुलाया गया जब प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के एक समूह ने एनसीपी प्रमुख से मुलाकात की। इस पर पटोले ने कहा कि यह बैठक राज्य सरकार और उसके कोआर्डिनेशन के लिए थी। यह पार्टी स्तर की बैठक नहीं थी। वह (पवार) वास्तव में इस एमवीए सरकार का 'रिमोट कंट्रोल' हैं।
0 comments:
Post a Comment