....

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना नर कंकाल और हडि्डयां मिली

 उज्जैन । बाबा महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण कार्य के दौरान चल रही खुदाई में 11वीं शताब्दी के परमार कालीन मंदिर और मूर्तियां मिलने के बाद अब नर कंकाल और हडि्डयां मिली है। खुदाई के दौरान नरकंकाल व हड्डियां मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।



इससे पहले 2012-13 में भी कुंभ पर्व के पूर्व टनल खुदाई के दौरान तीन नर कंकाल मिले थे। अब फिर हड्डियां मिलने से क्षेत्र के लोगों में चर्चा चल पड़ी है कि आखिरकार मंदिर की नींव में नर कंकाल और हड्डियां है किसकी ? फिलहाल हड्डियां मिलने से यहां काम कर रहे मजदूर सहम गए है । मंदिर के विस्तारीकरण के लिए यहां भोपाल पुरातत्व विभाग की देखरेख में खुदाई का कार्य चल रहा है। हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि हड्डियों का मिलना कोई नई बात नहीं है। फिर भी इसकी जांच करानी चाहिए । संभवत: ये मुगलकाल के भी हो सकते हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि अग्र भाग में साधु-संत रहते थे, एवं उन्हें समाधी भी दी जाती थी, संभावना है कि यह उनकी भी हडि्डयां हो सकती हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment