....

पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष की कमान नवजोत सिंह सिद्धु ने संभाली

 चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू  (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली ली है. चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सिद्धू की ताजपोशी की गई. इस दौरान मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के अलावा पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) भी मौजूद रहे.



जब मेरा कमीशन हुआ, तब सिद्धू पैदा हुए: अमरिंदर सिंह

सिद्धू की ताजपोशी के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा कि वह सिद्धू को बचपन से जानते हैं. उन्होंने कहा, 'जब सिद्धु पैदा हुए थे, तब मेरा कमीशन हुआ था.' उन्होंने आगे कहा, 'साल 1970 में जब मैंने फोज छोड़ी थी तब मेरी माता जी ने मुझे राजनीति में आने की सलाह दी थी. नवजोत सिंह सिद्धू के पिता जी से मेरा तब का रिश्ता है. ये हम दोनों के परिवार की बैकग्राउंड हैं.'

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment