....

MY अस्पताल को आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित किया जायेगा-मंत्री सिलावट

 इंदौर: इंदौर के एमवाय अस्पताल को आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिये जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर अस्पताल के उन्नयन एवं अत्याधुनिक चिकित्सा से सुविधाओं से युक्त करने के लिये लगभग 250 करोड़ रूपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सिलावट ने आयोजित एक बैठक में इस प्रस्ताव के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर इसे और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की अगले अगस्त माह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की विशेष उपस्थिति में जिले के जन प्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों से विचार विमर्श कर प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जायेगा और आगामी कार्रवाई की जायेगी। 



 एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर सहित मेडिकल कॉलेज से जुड़े विभिन्न अस्पतालों के अधीक्षक मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि अस्पताल के उन्नयन के लिये विस्तृत प्रस्ताव तैयार हो रहा है। इसके लिये विभिन्न अधिकारियों को मदवार नोडल अधिकारी बनाकर दायित्व सौपे गये है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment