....

कर्नाटक के अगले सीएम मुरुगेश निरानी होंगे

 कर्नाटक : कर्नाटक के सबसे प्रभावशाली लिंगायत नेता और राज्य में दो दशक से भाजपा का चेहरा रहे 78 वर्षीय येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें अब तक केंद्रीय नेतृत्व से 'संदेश नहीं मिला है कि इस पद पर बने रहना है या हटना है। उन्होंने भरोसा जताया कि सुबह तक इस संबंध में जानकारी मिल सकती है। 

जब उनसे पूछा गया कि अगर केंद्रीय नेतृत्व से 'संदेश आता है तो वह क्या करेंगे, तब येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं उसके बाद फैसला लूंगा।' 



खदान मंत्री निरानी भी येदियुरप्पा की तरह लिंगायत समुदाय से संबंध रखते हैं। भाजपा के महासचिव सी टी रवि, कर्नाटक सरकार में गृह मंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के अलावा निरानी का नाम भी मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। 


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment