....

लोक परिसम्पत्तियों का लोकहित में ही होगा उपयोग - डॉ. मिश्रा

 गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लोक परिसम्पत्तियों संबंधी वर्षों से लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिये हैं। मंत्रि-मण्डल समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि लोक परिसम्पत्तियों का लोकहित में उपयोग किया जाएगा। बैठक में सीहोर और ग्वालियर की शुगर मिलों के साथ भोपाल के सतगढ़ी की परिसम्पत्ति के संबंध में सर्व-सम्मति से आवश्यक निर्णय लिये जाने के लिये अनुशंसाएँ कीं। बैठक में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा उपस्थित थे। कृषि मंत्री कमल पटेल और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत वर्चुअली शामिल हुए।



गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि समिति ने डबरा-ग्वालियर शुगर फेक्ट्री की परिसम्पत्ति का सदुपयोग करते हुए वहाँ एयर कार्गो हब बनाने की सहमति व्यक्त करते हुए अनुशंसा की है। सतगढ़ी भोपाल की खेल सुविधाओं के विकास के लिये दी गई 172 एकड़ भूमि को शासन हित में वापस लेने पर सहमति व्यक्त की गई। सीहोर की नर्मदा-खैरी मिल्स की भूमि के संबंध में भी राज्य शासन को समिति की ओर से अनुशंसाएँ भेजने के पूर्व विभागों को आवश्यक प्रस्ताव आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। डॉ. मिश्रा ने कहा कि लोक परिसम्पत्तियों के वर्षों से लंबित प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द करने का प्रयास समिति करेगी, जिससे जनहित में उनका उपयोग किया जा सके।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment