....

रेल कोच रेस्टोरेंट का रेनोवेशन पश्चात लोकार्पण - मंत्री उषा ठाकुर

 पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री और अध्यक्ष, राज्य पर्यटन विकास निगम उषा ठाकुर ने होटल लेक व्यू के परिसर में रेल कोच रेस्टोरेंट, भोपाल एक्सप्रेस का रेनोवेशन के बाद लोकार्पण किया। ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियाँ फिर शुरू की गई हैं। इसी क्रम में पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों और फूड डाइनिंग के शौकीन लोगों के लिए नवीन सुसज्जित रेल कोच रेस्टोरेंट तैयार किया है। कोच का आंतरिक सुसज्जीकरण रॉयल थीम पर किया गया है, जिसमें आर्ट डेको थीम का उपयोग किया गया है। पर्यटन के विकास के साथ प्रदेश में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रूरल टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म जैसे नवाचारों के साथ हमारा प्रदेश, देश और विदेश के पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है।



प्रबंध संचालक, राज्य पर्यटन विकास निगम एस. विश्वनाथन ने बताया कि रेल कोच रेस्टोरेंट के अंदर 32 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है और कोच के बाहर भी लगभग 50 अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था बनाई गई है। कोच के आसपास सुंदर लैंडस्कैपिंग की गई है, जिससे अतिथिगण रेल कोच के अंदर बैठने के साथ-साथ बाहर का भी आनंद उठा सकेंगे। कोच के एलईडी स्क्रीन और स्पीकर भी अपग्रेड किए गए हैं, जिससे अतिथियों को ट्रेन में सफर करने जैसा एहसास होगा। इस उन्नयन और नवीनीकरण के कार्यों से निश्चित रूप से बड़ी संख्या में पर्यटक और फूड लवर्स यहाँ जायकेदार व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment