....

कर्नटका मे उत्तराखंड की तरह मुख्य्मंत्त्री बदलने का प्रयास

 बेंगलुरू: कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों के बीच बी.एस. येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा देने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा तो वह इस्तीफा दे देंगे. येदियुरप्पा ने कहा कि वह 25 जुलाई के बाद भाजपा आलाकमान द्वारा किए गए किसी भी फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वह 26 जुलाई को ऑफिस में दो साल पूरे करेंगे.



'25 जुलाई को निर्णय मिलेगा'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं अपने समर्थकों से अपील करता हूं कि मेरी पार्टी के केंद्रीय नेताओं द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का विरोध न करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मेरे प्रति विशेष प्रेम और विश्वास है. मुझे 25 जुलाई को निर्णय मिलेगा और उसके आधार पर मैं 26 जुलाई से अपना नया कार्यभार संभालूंगा.' 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment