बीजेपी का मिशन 2023 तेज हो गया है. बीते 4 दिन में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में दिग्गज नेताओं की बैठकों के दौर के बाद अब जिला और मंडल स्तर की टीम को तैयार करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी में 6 हफ़्तों तक चलने वाले प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हुई. पूर्व मंत्री और हिंदूवादी छवि के बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने इस वर्ग की शुरुआत की. ये प्रशिक्षण वर्ग खास तौर से जिलों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिहाज से आयोजित किया गया था. जिसमें बीजेपी के संगठनात्म 57 जिलों के 15 हज़ार से ज्यादा जिलों के कार्यकर्ता वर्चुअल जुड़े. जिलों की टीम को प्रशिक्षित करने के बाद अब ये टीम मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का काम करेगी.
पवैया से शुरुआत कराने के मायने ?
प्रशिक्षण के बहाने सियासी तैयारी में जुटी बीजेपी ने प्रशिक्षण वर्ग शुरुआत करने की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया को सौंपी. प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयभान सिंह ने धारा 370, रामन्दिर निर्माण से लेकर ट्रिपल तलाक तक के विषय जिला टीम के सामने रखे. अब यही टीम जमीन स्तर पर इनका प्रचार भी करेगी. जयभान सिंह हिंदूवादी छवि के नेता हैं लिहाजा उनसे वर्ग शुरुआत करने के सियासी मायने निकल रहे हैं. इसके अलावा प्रशिक्षण वर्ग में वैक्सिनेशन महाअभियान को लेकर भी बात हुई. बीजेपी अब इस अभियान की उपलब्धि को जनता के बीच रखेगी. कोरोना से निपटने के मध्य प्रदेश सरकार के प्रयासों को भी पार्टी जनता के बीच ले जाएगी.
0 comments:
Post a Comment