भोपाल की 15 ग्राम पंचायतों की 100% जनता ने वैक्सीनेशन करा लिया है. वैक्सीनेशन के प्रति उनका उत्साह देखते ही बनता था. प्रशासन को उन्हें प्रेरणा देने के लिए कई तरकीबें आजमानी पड़ीं. वैक्सीन लगवा चुके लोग अब दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं. 4 दिनों के अंदर 50 से ज्यादा पंचायतों में वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा. यहां 90% से ज्यादा टीकाकरण अभी तक हो चुका है.
बैरसिया तहसील की 5 और हुजूर तहसील की 10 पंचायतों में 100% वैक्सीनेशन हो चुका है. इनमें खजूरी सड़क, चंदेरी, मूंडला, बरखेड़ानाथू, नांदनी, टीलाखेड़ी, अचारपुरा, अरवलिया, बकानिया, बेरखेड़ी बाजयापत आदि पंचायतें शामिल हैं. प्रशासन की तरफ से लोगों को प्रेरित करने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल बांटे गए. मुनादी कराकर लोगों को प्रेरित किया गया. 21 जून को चले वैक्सीनेशन महा अभियान का असर भी अब ग्राम पंचायत हो रहा है.
0 comments:
Post a Comment