ग्वालियर में उत्तर प्रदेश (UP) से लग्जरी SUV के जरिए स्मैक की तस्करी हो रही है. पुलिस ने शनिवार को SUV में मैनपुरी से शहर में आई स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी. रामदास घाटी इलाके में इंदरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान टवेरा गाड़ी से करीब 20 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद की. कार से ग्वालियर निवासी आरोपी दीपक उर्फ चुहिया को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर मैनपुरी से स्मैक लाकर ग्वालियर में खपाता था.
ग्वालियर शहर रामदास घाटी इलाके में इंदरगंज पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. सिपाही नीरज यादव और मुकेश शर्मा ने एक टवेरा कार को रोका. कार सवार ने पुलिस के साथ बहस की और जाने की जिद करने लगा. ये माजरा देख वहां तैनात पुलिस अधिकारी ने सिपाहियों से गाड़ी को जब्त कर चालान बनाने की बात कही. इतना सुनते ही युवक टवेरा लेकर भागने लगा. सिपाहियों ने उसे दबोच लिया. मुरैना नम्बर पर रजिस्टर्ड गाड़ी को देखकर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली. इसमें से पुलिस ने 20 लाख रुपए कीमत की करीब 200 ग्राम स्मैक बरामद की।
0 comments:
Post a Comment