....

BJP का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुक्रवार से उज्जैन में, CM श‍िवराज और वीडी शर्मा होंगे शामि‍ल

 


उज्जैन : भाजपा के प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत शुक्रवार सुबह 11 बजे से इंदौर रोड स्थित होटल मित्तल एवेन्यु में होगी। शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे। प्रशिक्षण वर्ग में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन होगा। साथ ही सत्ता और संगठन के बीच समन्वय को लेकर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री प्रशिक्षण वर्ग में दोनों दिन शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह 10.30 बजे विशेष विमान से उज्जैन पहुंचेंगे। प्रशिक्षण वर्ग सहित कुछ अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वे रात 9.30 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम और रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह फिर से प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने उज्जैन आएंगे। शनिवार को दोपहर 3 बजे वे भोपाल के लिए रवाना होंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार प्रशिक्षण वर्ग के अलावा मुख्यमंत्री उज्जैन में विभिन्ना निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। इसके अलावा महाकाल मंदिर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे।प्रदेश भाजपा के आला नेता भी प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आएंगे। 

हालांकि उनके आगमन का कार्यक्रम गुरुवार शाम तक तय नहीं हुआ था। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलादसिंह पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राजस्व मंत्री गोविंदसिंह राजपूत, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, सहकारिता मंत्री अरविंदसिंह भदौरिया, लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव आदि भी शामिल होंगे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment