शिमला। कोरोना महामारी के बीच शिमला से बड़ी खबर आ रही है। नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और हिमाचल (Himachal) के डीजीपी रहे अश्वनी कुमार ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। शिमला में अपने आवास में वह फंदे लटके पाए गए। अश्वनी कुमार सीबीआई के चीफ भी रह चुके हैं। इसके अलावा एलीट एसपीजी में विभिन्न पदों पर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस और आईजीएमसी से डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के पूर्व डीजीपी अश्वनी कुमार घर में फंदे पर लटकते पाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि यह दुखद और चौंकाने वाली खबर है। क्योंकि वह पुलिस अधिकारियों के लिए एक आदर्श थे।
0 comments:
Post a Comment