....

प्रबल मावई ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

 मुरैना

  मुरैना विधान सभा सीट से राकेश मावई को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस  पार्टी में असंतोष फूट पड़ा है. इस बार बगावत करने वाले कोई और नहीं बल्कि राकेश के चचेरे भाई और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप सिंह मावई हैं. उन्होंने टिकट प्रक्रिया से नाराज होकर कांग्रेस की स्थायी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.



कांग्रेस यू तो इस उपचुनाव के ज़रिए सत्ता में वापसी की आस लगाए बैठी है. लेकिन कांग्रेस अभी भी अंदरूनी बगावत रोकने में नाकाम साबित हुई है. मंगलवार को आई कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट के बाद मुरैना में कांग्रेस दो फाड़ हो गयी. इस सीट पर पूर्व कांग्रेस विधायक स्व. सोबरन मावई के बेटे और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप मावई टिकट की दावेदारी कर रहे थे. लेकिन टिकट उन्हें न मिलकर उनके चचेरे भाई और वर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश मावई को दे दिया गया. इसके बाद नाराज प्रबल प्रताप ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेज दिया.

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment