सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचे स्तर से करीब पांच हजार रुपये गिरने के साथ इसमें निवेश का एक और मौका 31 अगस्त से मिल रहा है। नई सीरीज के गोल्ड बांड आठ सितंबर को इश्यू कर दिए जाएंगे। इस स्कीम के तहत सबसे छोटा बांड एक ग्राम के सोने के बराबर होगा।
कोई भी निवेशक एक वित्त वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम के बराबर गोल्ड बांड खरीद सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) उस दिन गोल्ड बांड स्कीम का छठा चरण लांच कर रहा है, जिसमें चार सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा। इसके लिए आरबीआइ ने 5,117 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव रखा है। डिजिटल माध्यम से आवेदन और भुगतान करने पर 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की छूट भी दी जाएगी। ऐसे निवेशकों के लिए बांड के तहत प्रभावी भाव 5,067 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा। कुल मिलाकर व्यक्तिगत तौर पर बांड खरीदने की सीमा चार किलोग्राम है। ट्रस्ट या संगठन के मामले में यह सीमा 20 किलोग्राम तय की गई है।
0 comments:
Post a Comment