जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japan PM Shinzo Abe) ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। वे लंबे समय से आंत की बीमारी से पीड़िता है। Shinzo Abe का कहना है कि वे नहीं चाहते कि खराब सेहत का असर काम पर पड़े। शुक्रवार सुबह ही खबर आई थी कि Shinzo Abe ने पीएम पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। जापानी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी जा रही है। एनएचके और अन्य जापानी मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया था कि शिंजो आबे ने शुक्रवार को अपनी गिरती सेहत के कारण पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त की है। हालांकि तमाम अटकलों पर तब विराम लग गया, जब खुद Shinzo Abe ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान कर दिया।
Shinzo Abe ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मेरे कार्यकाल का अभी एक साल और बाकी है। इस एक साल में बहुत कुछ किया जा सकता है और मैं नहीं चाहता कि खराब सेहत से काम प्रभावित हो। इसलिए मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है।
0 comments:
Post a Comment