भारतीय रेलवे द्वारा चीनी कंपनी का टेंडर रद्द करने के बाद अब कोरोना
वायरस की निगरानी के लिए इस्तेमाल थर्मल कैमरों के लिए नए टेंडर जारी किए हैं। नए
नियमों के मुताबिक इस परियोजना में उपयोग किए जाने वाली हर वस्तु या उपकरण पर यह
लिखा होना जरूरी होगा कि वह किस देश में बनी है। ये पूरी कवायद मेड इन इंडिया और
आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है।
रेलवे की कंपनी रेलटेल ने पिछले ही महीने एआई आधारित सर्विलांस कैमरों के
लिए टेंडर जारी किया है। इन कैमरों से ना सिर्फ किसी भी व्यक्ति के शरीर के तापमान
की जांच की जा सकती है बल्कि यह कैमरा इस बात के लिए भी सतर्क करता है कि किसी ने
मास्क पहना है या नहीं। लेकिन दो हफ्ते पहले ही यह रेलवे ने यह टेंडर खारिज कर
दिया क्योंकि यह जानकारी मिली थी कि यह टेंडर चीनी कंपनी को मिला था। इतना ही नहीं
ये भी जानकारी मिली कि कैमरे और अन्य संबंधित उपकरणों के लिए शर्तें भी इस चीनी
कंपनी की सहूलियत के हिसाब से ही रखी गई थीं, बावजूद इसके भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए ये टेंडर रद्द कर दिए।
0 comments:
Post a Comment