....

साल के अंत तक यहां Purifier पर लग सकती है रोक

अगर आप भी आरओ का पानी पीते हैं तो यह आपके लिए बहुत काम की खबर है। इस बात की बहुत संभावना है साल के अंत तक देश भर के कुछ इलाकों में आरओ प्‍यूरीफायर के पानी पर सरकार रोक लगा दे। रोक लगाने से पहले बकायदा अधिसूचना जारी की जाएगी। 


इसकी वजह पानी की गुणवत्‍ता और मापदंड हैं जिस आधार पर सरकार यह बड़ा निर्णय लेगी। आज कई घरों में लोग आरओ प्‍यूरीफायर RO Purifier का ही पानी पीते हैं। कार्यालयों में भी इसी पानी का उपयोग पेयजल के रूप में होता है। ऐसे में अगर साल खत्‍म होने तक चिन्हित स्‍थानों में आरओ RO के पानी पर रेाक लग गई तो लोगों को असुविधा हो सकती है क्‍योंकि वे इसके आदी हो चुके होंगे। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने जहां प्रति लीटर पानी में टोटल डिजाल्वड सॉलिड (TDS) का स्तर 500 MG मिलीग्राम से कम है वहां आरओ प्यूरीफायर RO Purifier पर रोक लगाने को कहा है। अधिकरण ने पर्यावरण व वन मंत्रालय को इस साल के अंत तक इस संबंध में अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment