....

ICC ने एहसान मनी के अनुरोध पर PSL के लिए 2023 World Cup को आगे बढ़ाया


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले दिनों अपनी बैठक में भारत में होने वाले 2023 World Cup को आगे बढ़ा दिया था। आईसीसी के अनुसार अब यह वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने यह आरोप लगाया था कि बीसीसीआई ने IPL के लिए इस वर्ल्ड कप को आगे बढ़ाया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स में यह खुलासा हुआ कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख एहसान मनी के अनुरोध की वजह से यह वर्ल्ड कप आगे बढ़ा है।



पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार 2023 World Cup को भारत में फरवरी-मार्च में आयोजित किया जाना था। आईसीसी ने अब इसे बढ़ाकर अक्टूबर-नवंबर में कर दिया। द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार PCB के प्रमुख एहसान मनी ने आईसीसी के सदस्यों को इस वर्ल्ड कप को आगे बढ़ाने के लिए राजी किया क्योंकि पीसीबी फरवरी-मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) आयोजित करता है। इसी के चलते साल 2021 और साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप को भी अक्टूबर-नवंबर में आयोजित करने का तय किया गया है ताकि पीसीबी के पास PSL के लिए तयशुदा विंडो रहे। अब पीसीबी अगले तीन सालों तक बिना किसी परेशानी के फरवरी-मार्च में PSL आयोजित कर सकेगा जिससे उसकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment