देश में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे
हैं। इस बीच, 27 जुलाई की तारीख अहम हो सकती है। उस दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने
जा रहे हैं। इस बैठक में तय होगा कि देश में अनलॉक 3.0 लागू होगा या
कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। 27
जुलाई को होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी इस पर चर्चा करेंगे कि कोरोना वायरस की
चैन किस तरह तोड़ी जाए।
यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी कोरोना संकट
के बीच मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस साल अप्रैल महीने से अब तक पीएम
मोदी कई बार ऐसी बैठकें कर चुके हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने बिहार, असम,
आंध्र
प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों
के साथ फोन पर चर्चा की थी और हालात का जायजा लिया था।
0 comments:
Post a Comment