लगता है महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा
और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। प्रदेश के आला नेताओं के बीच हाई
प्रोफाइल बैठकों का दौर जारी है, भाजपा लगातार प्रदेश में राष्ट्रपति
शासन लगाने की मांग कर रही है, ऐसे में राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान
दिया है।
राहुल का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश में केवल
उद्धव ठाकरे सरकार को सपोर्ट कर रही है और इस सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों में
कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है। राहुल गांधी ने एक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में
कहा, कांग्रेस पार्टी पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान और
पुड्डुचेरी में सरकार चल रही है और फैसले ले रही है, लेकिन
महाराष्ट्र में ऐसा नहीं है। सरकार चलाने और किसी सरकार को समर्थन देने में फर्क
है। राहुल से पूछा गया था कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण क्यों नहीं रुक रहा
है।
राज्य सरकार में मंत्री प्रदेश कांग्रेस
अध्यक्ष बालासाहब थोरात ने राहुल गांधी की बात का समर्थन करते हुए कहा है कि हम
सरकार में शामिल जरूर हैं, लेकिन निर्णायक भूमिका में नहीं हैं।
निर्णय लेने का अधिकार मुख्यमंत्री के पास ही है।
भाजपा का पलटवार
महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़नवीस
ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पार्टी अपनी असफलता
का ठीकरा शिवसेना और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर फोड़ना चाहती है। पूर्व
मुख्यमंत्री ने इस बात से भी इन्कार किया कि उनकी पार्टी शिवसेना की अगुआई वाली
महाविकास अघाड़ी की सरकार को अस्थिर करना चाहती है।
0 comments:
Post a Comment