....

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मालवा-निमाड़ में एक दिन में 12 पॉजिटिव

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मालवा-निमाड़ बेहाल है। गुरुवार को मंदसौर में एक दिन में 12 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, वहीं नीमच में एक, बुरहानपुर में चार और उज्जैन के तीन नए मरीज मिले हैं।

रतलाम जिले में शराब की दुकानें खुलने पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई। मंदसौर में भोपाल से 73 सैंपलों की रिपोर्ट आई। इसमें 12 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है। इनमें से चार की मौत हो चुकी है और छह स्वस्थ हो गए हैं। रेड जोन होने के बाद भी बारी-बारी से दुकानें खुलना शुरू हो गई हैं।
गुरुवार को नमकीन, स्टेशनरी, सीमेंट, सरिये की दुकानें भी खुलीं। नीमच का पॉजिटिव अहमदाबाद में मिला नीमच के सराफा व्यवसायी उपचार कराने उदयपुर गए थे। वहां से उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया। इस बीच उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में मरीजों की संख्या पांच हो गई। सराफा व्यवसायी के परिवार के सदस्यों को होम आइसोलेट किया गया है। उनके बेटे व बहू डॉक्टर होने से उनके नर्सिंग होम को भी सील कर दिया है। उनके स्टाफ को अस्पताल में ही क्वारंटाइन किया गया है।
Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment