कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने
हर खाताधारक को 6 लाख रुपए का Free Life Insurance यानी
मुफ्ती जीवन बीमा प्रदान करता है। जैसे ही कर्मचारी का PF या EPF कटता
है, वह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का सदस्य बन जाता है और EPFO के EDLI
1976
नियम के तहत वह Free Life Insurance का पात्र भी बन जाता है।
EPFO के खाताधारक अपनी मंथली बेसिक सेलरी के 20
गुना या 6 लाख रुपए, जो भी राशि कम है, का
बीमा हो जाता है। यदि खाताधारक की लंबी बीमारी, एक्सिडेंटल या
नॉर्मल डेथ होती है तो नॉमिनी बीमा क्लेम कर सकता/सकती है।
EPFO के EDLI नियमों के तहत
हर खाताधारक बिना कोई किस्त भर इस बीमा सुविधा का पात्र होता है। इसका सबसे ज्यादा
फैक्टरियों के उन कर्मचारियों का होता है जो कोई और बीमा नहीं ले पाते हैं। कई
कंपनियों अपने कर्मचारियों का बीमा करवाती हैं, लेकिन किस्त भी
कर्मचारियों से ही भरवाती हैं। इस तरह EPFO की यह बीमा
सुविधा ज्यादा फायदेमंद है।
जानिए EDLI क्या है?
एक EPFO खाताधारक को EDLI
यानी
employees diposite linked insurance के बारे में जानकारी जरूर होना चाहिए।
इस बीमा के तहत नियोक्ता द्वारा 0.5 प्रतिशत योगदान दिया जाता है और
कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी या परिजन को 6 लाख तक की उक्त
राशि प्रदान की जाती है। EPFO में शामिल होने वाले सभी कर्मचारी EDLI
1976 के
तहत कवर किए जाते हैं। ईडीएलआई प्राकृतिक कारणों, बीमारी या
दुर्घटना के कारण मौत की स्थिति में बीमित व्यक्ति के मनोनीत लाभार्थी को एकमुश्त
भुगतान प्रदान करता है।
0 comments:
Post a Comment