भोपाल ! उबर कैब कंपनी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन में मप्र
सरकार को 15 लाख रुपये की निशुल्क राइड की सुविधा देने का
ऐलान किया है।
स्वाथ्यकर्मियों व नॉन-कोविड मरीजों के परिवहन
सुविधा
कंपनी भोपाल व इंदौर में स्वाथ्यकर्मियों व
नॉन-कोविड मरीजों के परिवहन सुविधा उपलब्ध कराएगी। 23 शहरों में 35 से
ज्यादा अस्पतालों में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को परिवहन की सुविधा देगी।
परिवहन सेवा से पहले संबंधित कैब को सैनिटाइज
किया जाएगा
उबर इंडिया व साउथ एशिया के डायरेक्टर प्रभजीत
सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मप्र सरकार कोविड-19 को
रोकने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ऐसी चुनौती के समय में उबर कैब 15
लाख रुपये की परिवहन सेवा निशुल्क देने का फैसला लिया है। परिवहन सेवा उपलब्ध
कराने से पहले संबंधित कैब को सैनिटाइज किया जाएगा। सुरक्षित शारीरिक दूरी का
ध्यान रखते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को बैठाया जाएगा।
ड्राइवर मास्क व दस्ताने का इस्तेमाल करेंगे।
भोपाल व इंदौर में ही 50 कैब को निशल्क परिवहन सेवा मुहैया
कराने में लगाया गया है। इस सेवा का नाम उबर मेडिकल सेवा रखा गया है। कैब
स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल छोड़ने व घर ले जाने का काम करेगी।
0 comments:
Post a Comment