यदि आप LIC की कोई पॉलिसी
लेने वाले हैं या पहले से चलाते आ रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। हर आदमी अपने
बजट और जरूरतों के हिसाब से पॉलिसी लेता है। यहां हम आपको एक ऐसी पॉलिसी के बारे
में जानकारी दे रहे हैं जिसमें निवेश करके आप रिटायरमेंट से पहले ही 1
करोड़ रुपए तक पा सकते हैं। इसके लिए कितना निवेश करना होगा और क्या शर्तें व
नियम होंगे, आइये विस्तार से जानते हैं।
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC)
देश
की पुरानी व प्रतिष्ठित बीमा कंपनी है। देश के लाखों लोगों ने इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट
किया है। सबसे खास बात यही है कि इसमें पैसा डूबत में जाने के चांस बहुत कम होते
हैं, इसलिए लोग एलआईसी में पैसा निवेश करते हैं। हम आपको जिस पॉलिसी के
बारे में बता रहे हैं उसका नाम है न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (New Jeevan
Anand Policy), जो कि गारंटीड रिटर्न देती है। यदि आप सर्विस क्लास उपभोक्ता हैं
तो आप सेवानिवृत्ति से पहले ही इस योजना में निवेश करके एक करेाड़ रुपए तक बना
सकते हैं। निवेशक को एक करोड़ रुपए तक का गारंटीड रिटर्न के अलावा इसमें नॉमिनी के
लिए 40 लाख रुपए तक का रिस्क कवर भी दिया जाता है।
0 comments:
Post a Comment