देश में जारी लॉकडाउन की अवधि को दो सप्ताह के
लिए और बढ़ा दिया गया है। अब यह 4 मई से 17 मई तक जारी
रहेगा। 3 मई को लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने जा रही थी। आज सरकार ने इस
संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम,
2005 के
तहत 4 मई से आगे दो सप्ताह की लॉकडाउन अवधि को आगे बढ़ाने के लिए आदेश
जारी किया। अब 18 मई तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।
इस दौरान सार्वजनिक परिवहन जैसे रेलवे और विमान
जैसी सेवाएं स्थगित रहेंगी। कुछ गतिविधियाँ पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी
जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतर्राज्यीय
आवागमन सहित स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य शैक्षिक
और प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थानों का संचालन शामिल है। हालांकि, ग्रीन
जोन में गृह मंत्रालय द्वारा दी गई छूट जारी रहेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के
अनुसार, देश में रेड जोन के तहत 130 जिले, ऑरेंज जोन के तहत
284 जिले और ग्रीन जोन के तहत 319 जिलों को रखा
गया है। हर सप्ताह इसका आकलन किया जाएगा और संक्रमित मामलों के अनुसार जोन में
बदलाव होगा।
इससे पहले आज शाम को लॉकडाउन के दौरान अपने घर
से दूर फंसे हुए कई लोगों के लिए आज सरकार ने बड़ी राहत का ऐलान किया। गृह
मंत्रालय ने अपने गृह क्षेत्र से दूर फंसे हुए छात्रों, प्रवासी
श्रमिकों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, आदि को रेल के
माध्यम से आवाजाही की अनुमति दी है। गृह मंत्रालय (MHA) की संयुक्त सचिव
पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए राज्य और रेलवे
बोर्ड आवश्यक व्यवस्था करेंगे।
0 comments:
Post a Comment