इंदौर। इंदौर में कोरोना वायरस के मरीजों के
सफल उपचार का सिलसिला जारी है। इंदौर में दिन-प्रतिदिन मरीजों को स्वस्थ्य कर
सकुशल उनके घर भेजा जा रहा है। आज भी इंदौर के तीन अस्पतालों से 79
मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज हुये मरीजों ने विक्ट्री का साइन बनाकर
कोरोना को परास्त करने की खुशी मनाई।
डिस्चार्ज हुये सभी मरीज विजेता के भाव के साथ
अपने घरों की ओर रवाना हुये। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि इंदौर में
कोरोना से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है।
इंदौर में आज एक बार फिर आधा सैकड़ा से अधिक
व्यक्ति स्वस्थ होकर नई खुशियों के साथ अपने घर लौटें हैं। इनमें 53 व्यक्ति
अरविंदो हास्पिटल से,व्यक्ति इंडेक्स कॉलेज से 21 और
पांच एमआरटीबी हास्पिटल से डिस्चार्ज किये गये। एमआरटीबी से डिस्चार्ज होने वालों
में दो व्यक्ति धार जिले के हैं।
0 comments:
Post a Comment