भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी
अपनी टीम में नए चेहरों को शामिल करने का मन बना लिया है। वे जल्द ही कैबिनेट का
विस्तार करेंगे। संभावना है कि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले हफ्ते लगभग 22
मंत्रियों को शपथ दिलवाई जा सकती है।
इस बीच मंत्री पद के दावेदारों ने भी शुक्रवार
को मुख्यमंत्री और संगठन प्रमुख वीडी शर्मा व प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत से
बातचीत की। शुक्रवार का दिन भाजपा की सियासत के लिए बड़ा गहमी-गहमी वाला रहा।
मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट के साथ ही कई दावेदारों ने भोपाल की दौड़ लगा दी।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व गृह मंत्री
भूपेंद्र सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और सुहास भगत से मुलाकात की। सिंह ने
कहा कि उनकी बातचीत केवल सागर जिले के उपचुनाव को लेकर हुई। पूर्व मंत्री गौरीशंकर
बिसेन ने भी दोनों नेताओं से मुलाकात की। बिसेन ने मीडिया से कहा कि भाजपा में
मंत्री बनने के लिए दावा नहीं किया जाता है।
0 comments:
Post a Comment