भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बॉलिवुड
अवॉर्ड शो (IIFA Events) में खर्च होने वाली 700
करोड़ रुपये की राशि को अब कोरोना महामारी के लिए खर्च करने का निर्णय लिया है। आपदा
को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में शिवराज सरकार ने यह निर्णय लिया।
इस बैठक के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि यह राशि
निश्चित रूप से सूबे में कोरोना पीड़ितों के लिए बड़ी मदद साबित होगी। ऐसे में
हमें यह कदम उठाना ही था। चौहान ने कहा कि आईफा को सूबे में बहुत बड़े पैमाने पर
करने की योजना थी। पर, इस महामारी के समय में हमें अब पूरा फोकस करना
है। ऐसे में इस पैसे से हम इस बीमारी से लड़ने की तैयारी में अब जुटेंगे।
0 comments:
Post a Comment