भोपाल ! मुख्यमंत्री ने कहा है कि इंदौर सहित प्रदेशभर में व्यापक रूप से
कोरोना टेस्टिंग की गई है, जिसके कारण शुरुआत में आंकड़े ज्यादा
दिखाई दे रहे हैं, परंतु शीघ्र ही हम इस बीमारी पर प्रभावी
नियंत्रण एवं विजय पा लेंगे।
हमने सभी संक्रमित क्षेत्रों को सील कर वहां
व्यापक सर्वे करवाया है, जिससे कोई भी संक्रमित व्यक्ति टेस्ट
से छूटे नहीं और संक्रमण पूरी तरह से रुक जाए। प्रदेश में कोरोना के इलाज की भी
सर्वोत्तम व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री फेसबुक लाइव के माध्यम से मंत्रालय में
प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे।
नहीं थी कोरोना संबंधी व्यवस्थाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने प्रदेश में
मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया, तब प्रदेश में
कोरोना टेस्टिंग आदि की कोई व्यवस्था नहीं थी जबकि इंदौर में यह बीमारी
फरवरी-मार्च में ही फैल चुकी थी। हमने सारी व्यवस्थाएं बनाईं, सिस्टम
खड़ा किया। निरंतर अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई। आज प्रदेश में 9
लैब टेस्टिंग का कार्य कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment