इंदौर ! इंदौर में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों पर चाकू से
हमला कर दिया है। यह घटना इंदौर के पलासिया थाने के विनोबा नगर में घटित हुई है। पहले
कहा जा रहा था कि आरोपी ने सर्वे के लिए गई स्वास्थ्यकर्मी पर चाकू से हमला किया
है। पुलिस ने इस बात से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि यह स्वास्थ्यकर्मियों
पर किया गया हमला नहीं है।
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार, 'किसी पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों
का आपसी विवाद था। इस वजह से दोनों के बीच विवाद हो रहा था। ऐसी स्थिति में सर्वे
टीम अपना काम कर रही थी और सर्वे टीम की महिला मोबाइल पर सर्वे को रिकॉर्ड कर रही
थी लेकिन आरोपी युवक को लगा कि इस विवाद को महिला कैमरे में कैद कर रही है। इस वजह
से उसने सर्वे टीम की महिला का मोबाइल लेकर तोड़ दिया। हालांकि इसमें महिला पर कोई
हमला नहीं किया गया। यह स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हुआ कोई हमला नहीं है। यह
पड़ोसियों का आपसी विवाद था लेकिन आरोपी पर धारा 353 के तहत कार्रवाई की जा रही
है।'
0 comments:
Post a Comment