सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि दुनिया
कोरोना वायरस को मात देने में जुटी हुई है। भारत दुनिया की मदद करते हुए दवाइयां
निर्यात कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और आतंकवाद
का एक्सपोर्ट करने में जुटा हुआ है।
सेना प्रमुख दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर
पहुंचे हैं। दौरे के दूसरे दिन यानी कि आज उन्होंने विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों का
दौरा कर जवानों का हौसला बढ़ाया। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को कश्मीर पहुंचकर
सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। इस
दौरान कहा कि कश्मीर में विकास, शांति और समृद्धि के नए युग की शुरुआत
हुई है। घाटी में हर हाल में शांति व्यवस्था को बहाल रखना है। इसके लिए सुरक्षा
चुनौतियों से निपटने के लिए हर वक्त तैयार रहने की जरूरत है।
0 comments:
Post a Comment