भोपाल ! बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने सत्र 2010 और
2014 में 55 निजी और सरकारी कॉलेजों की परीक्षाएं कराई
थीं। कॉलेजों ने विद्यार्थियों से परीक्षा फार्म की फीस लेकर बीयू भेजकर उनकी
परीक्षा तो करा ली, लेकिन राशि नहीं भेजी है। बीयू ने उनकी संबद्धता
निरस्त करने की प्रक्रिया लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू करेगा।
बीयू को 13 सरकारी और 42
निजी कॉलेजों को सत्र 2010 और 2014 के परीक्षा
फार्म की राशि जमा करने के नोटिस पर एक दर्जन कॉलेजों ने जवाब भेज दिया है। अभी
निजी कॉलेजों ने अपनी राशि जमा नहीं की है। इसलिए बीयू ने उनकी संबद्धता संबंधी
कार्रवाई रोक दी है। उनकी आगामी कार्रवाई प्रदेश मे लागू लॉकडाउन के खत्म होने के
बाद शुरू की जाएगी। इसके चलते उक्त कॉलेज आगामी सत्र 2020-21 में अपनी सीटों
पर प्रवेश नहीं दे पाएंगे। यहां तक उनके कॉलेज में पढ़ने वाले द्वितीय और तृतीय
वर्ष के विद्यार्थियों को दूसरे कॉलेज में स्थानांतरण करने की व्यवस्था तक जमाने
की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 comments:
Post a Comment