नई दिल्ली ! देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में
हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक देश में 7400 से ज्यादा लोग
कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 239 लोगों की अब तक
मौत भी हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण 21 दिनों का
लॉकडाउन लागू है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई. इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे
बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर भी चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक पीएम
मोदी एक-दो दिन में देश को संबोधित कर सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि वो
लॉकडाउन को लेकर कुछ घोषणा भी कर सकते हैं. बैठक के दौरान तमाम राज्यों ने लॉकडाउन
बढ़ाने की मांग रखी थी. कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते
रहिए.
बैठक के बाद उद्धव बोले- 30
अप्रैल तक जारी रहेगा लॉकडाउन
प्रधानमंत्री मोदी संग बैठक के बाद महाराष्ट्र
के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी
रहने की घोषणा कर दी है. पंजाब और ओडिशा के बाद महाराष्ट्र ऐसा आदेश जारी करने
वाला तीसरा राज्य बन गया है. उद्धव ठाकरे ने कहा लॉकडाउन पर अगला निर्णय 30
अप्रैल
के बाद ही लिया जाएगा.
0 comments:
Post a Comment