भोपाल ! कोरोना के संक्रमण को रोकने में लगा स्वास्थ्य
विभाग आम लोगों को जब तब दिशा निर्देशों का पालन करने की बात करता रहता है,
लेकिन
जब खुद के अधिकारी पॉजीटिव हुए तो खुद ही सारी गाइडलान की धज्जियां उड़ा दी। विभाग
के प्रमुख के पॉजीटिव आने के बाद विभाग के अन्य अधिकारियों के तत्काल जांच करा दी
गई। लेकिन जब बात विभाग के कर्मचारियों की आई तो उन्हें घरों में क्वारेंटाइन होने
को कह दिया गया।
प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल और मप्र हेल्थ
कार्पोरेशन के एमडी जे विजय कुमार से जुड़ा है। इन दोनों अधिकारियों की रिपोर्ट
पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। हालात यह थी की दो दिनों
में ही तीन दर्जन से ज्यादा अधिकारियों के सैंम्पल ले लिए गए। लेकिन इन अधिकारियों
के लगातार संपर्क में रहने वाले कर्मचारियों की जांच अब तक नहीं हुई। कुछ
कर्मचारियों ने जांच के लिए कहा तो उन्हें घर मे क्वारेंटाइन होने को कह दिया गया।
0 comments:
Post a Comment