कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर किसानों और कामगारों को कोरोना संकट के
इस दौर में राहत देने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि कोरोना ने ज्यादातर
क्षेत्रों की कमर तोड़ दी है, ऐसे में हालात को फिर से पटरी पर लाने
के लिए आर्थिक पुर्ननिर्माण टास्कफोर्स गठित की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल कटाई का समय चल
रहा है। प्रदेश में कम्बाइन मशीनों से कटाई की इजाजत भी दे दी गई है पर अभी तक
मशीनों के मालिक प्रशासन से भयभीत हैं। उन्होंने
कहा कि ज्यादातर मशीनों के चालक दूसरे प्रदेशों से आते हैं। उनके आने की व्यवस्था
सरकार की तरफ से की जाए। उन्होंने गन्ना किसानों के तत्काल भुगतान करने के साथ ही
फसल खरीदे जाने की गारंटी भी देने की बात कही है।
उन्होंने ओलावृष्टि और बारिश से हुई फसलों की
बर्बादी का मुआवजा सभी किसानों को फौरन दिए जाने की बात प्रमुखता से लिखी है।
उन्होंने कहा कि लाखों बुनकरों की हालत खराब है। उन्होंने मनरेगा मजदूरों के लिए
भी आर्थिक पैकेज की मांग की।
0 comments:
Post a Comment