भोपाल ! राजस्थान के कोटा शहर में फंसे 1197
छात्रों की वापसी के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने तैयारी कर ली है। छात्रों को
वापस लाने के लिए करीब 71 वाहन कोटा रवाना किए जाने हैं। सरकार
ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार का आदेश मिलते ही परिवहन विभाग ने
वाहनों के अधिग्रहण की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय ने परिवहन विभाग
को छात्रों की सूची उपलब्ध करा दी है। इसके मुताबिक भोपाल के 39, भिंड
के 48, छतरपुर के 50, इंदौर के पांच और ग्वालियर
के 68 छात्रों समेत राज्य के 51 जिलों के कुल 1197
छात्रों को कोटा से वापस लाना है।
0 comments:
Post a Comment