नई दिल्ली ! वायरस संकट के बीच सरकार लगातार इससे निपटने और लोगों को राहत देने
के उपायों पर मंथन कर रही है। शनिवार को इसे लेकर रक्षा
मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह की बैठक
हुई। बैठक में पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति
ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, रमेश पोखरियाल निशंक, गिरिराज
सिंह, संतोष गंगवार, रामविलास पासवान समेत कई मंत्री मौजूद
रहे।
राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रियों के
समूह (जीओएम) की बैठक हुई जिसमें लॉकडाउन के दौरान देशभर में लोगों के समक्ष आने
वाली कठिनाइयों को दूर करने के उपायों पर विचार किया गया। कोरोना
वायरस संकट पर जीओएम ने 20 अप्रैल के बाद संक्रमण की अत्यधिक
चपेट वाले इलाकों (हॉटस्पॉट) की श्रेणी में नहीं आने वाले इलाकों में आंशिक आर्थिक
गतिविधियां चलाने की अनुमति देने को लेकर संबंधित मंत्रालयों द्वारा की गई पहल की
भी समीक्षा की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाले जीओएम की यह पांचवीं
बैठक थी।
बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा,
जीओएम
में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। हमने लोगों को पेश आ
रही परेशानियों को दूर करने के उपायों और लोगों को राहत देने के संबंध में
मंत्रालयों की भूमिका पर चर्चा की।
0 comments:
Post a Comment