....

बेरोजगारी पर जब युवा सवाल उठाते हैं, उन पर गोली चलाई जाती है: राहुल गांधी



जयपुर ! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं को देश की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी की वह किसी विश्वविद्यालय जाकर वहां के युवाओं के सवालों का सामना करें। कांग्रेस नेता ने युवा आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'जब युवा देश की साख, बेरोजगारी के सवाल उठाते हैं तो उन पर ही गोली चलाई जाती है आपको कुचला जाता है।
उन्होंने कहा, 'मैं चुनौती देता हूं प्रधानमंत्री को कि वह देश के किसी भी विश्वविद्यालय में चले जाएं और अपने भाषण से पहले वहां के विद्यार्थियों के सवालों का सामना करें। युवाओं के दिल में जो सवाल हैं बेरोजगारी का सवाल, हिंदुस्तान को बांटने को लेकर सवाल, हिंदुस्तान की छवि नष्ट करने का सवाल, इसका जवाब नरेंद्र मोदी कॉलेज, यूनिवर्सिटी में जाकर दे दें ... (मोदी) नहीं दे सकते।'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'हर पीढ़ी की जिम्मेदारी होती है अब आपकी जिम्मेदारी है। आपके सामने, हमारे समाने बड़ी चुनौती है। मगर डरने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि हमारे सामने दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति हमारे गांवों में, हमारे शहरों में है। और वह है हिंदुस्तान का युवा। आप डरिए मत, दबिए मत, एक साथ खड़े होकर हम हिंदुस्तान को बदल डालेंगे।'
उन्होंने कहा, 'युवाओं को समझना होगा कि...अपनी आवाज को आप दबने नहीं दो, आपकी आवाज दबनी नहीं चाहिए। आप जो बोल रहे हो, जो आपके दिल में है वह सही है। आपको डरने की कोई जरूरत नहीं। आप बेरोजगारी पर तथा देश के भविष्य पर सवाल उठाओ।' 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment