....

कैबिनेट : मप्र में युवाओं को 100 दिन रोजगार, विधवाओं की पेंशन बढ़ी

भोपाल : मध्‍यप्रदेश में राज्‍य के युवाओं को 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही रोजगार के लिए युवाओं को आवश्‍यक तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रदेश में युवा स्‍वाभिमान योजना को मंजूरी दे दी गई है।
कमलनाथ कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मंत्री जयवर्धन सिंह और पीसी शर्मा ने मीडिया को दी।
कैबिनेट में लिए गए निर्णय के अनुसार राज्‍य में युवा स्‍वाभिमान योजना के तहत 21 से 30 वर्ष तक के युवाओं का नगरीय क्षेत्रों में पंजीयन आरंभ होगा। इसके बाद युवाओं की काउंसलिंग कर उन्‍हें ट्रेनिंग दी जाएगी।
कैबिनेट के एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण निर्णय के अनुसार प्रदेश के गरीबों को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी जाएगी। करीब 62 लाख उपभोक्‍ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में शराब नीति में पर्यटन के मद्देजनर संशोधन किया गया है लेकिन धार्मिक स्‍थलों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment