नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिए गए समर्थन पर भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।
भाजपा नेता संबित पात्रा ने सोमवार को कांग्रेस की तुलना पाकिस्तान से करते हुए है कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान, दोनों एक जैसे हैं।
पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी दोनों में ही एक ही प्रकार की बौखलाहट है और दोनों ही चाहते है कि किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री मोदी को हटाया जाए।
उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बना रही है? पात्रा ने कहा है कि विगत कुछ वर्षो से कांग्रेस और पाकिस्तान के बात करने के लहजे में एक समानता देखने को मिली है।
उन्होंने राहुल गांधी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ किये गए राहुल के ट्वीट को पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने इस्तेमाल किया है।
वही पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक के ट्वीट का जिक्र करते हुए पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से चुनाव प्रचार किया जा रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने ट्वीट करके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लिखा है कि राहुल गांधी भारत के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment