....

चीन को BRI पर नहीं मिला भारत का समर्थन

बीजिंग : विवादित बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (बीआरआई) पर चीन को भारत का समर्थन हासिल नहीं हो सका है। 
मंगलवार को खत्म हुई शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में बाकी देशों ने इस परियोजना का समर्थन किया।
पीएण मोदी की यात्रा से पहले चीन इस कोशिश में था कि इस प्रोजेक्ट पर भारत का समर्थन हासिल हो जाए लेकिन उसे इस मामले में सफलता नहीं मिल सकी। विशेषज्ञों के अनुसार चीन को लग रहा था कि वो भारत को इस प्रोजेक्ट के लिए मना लेगा।
बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, कजाखिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान ने इस परियोजना के प्रति अपना समर्थन दोहराया है। समर्थन करने वाले देशों की सूची से भारत का नाम नदारद है।
 भारत और पाकिस्तान को इस संगठन में पिछले साल ही शामिल किया गया है और इस परियोजना के गुलाम कश्मीर से होकर गुजरने की वजह से भारत इसका विरोध करता रहा है।
भारत ने इस प्रोजेक्ट के सीआरपीसी वाले महत्वपूर्ण हिस्से पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं जो की पाक अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment