....

PM मोदी चीन के खिलाफ आवाज उठाने वाला एकमात्र नेता : अमेरिकी विशेषज्ञ

वॉशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर चीनी मामलों के एक शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ ने अपनी राय जाहिर की है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को चीन के खिलाफ आवाज उठाने वाला एकमात्र नेता बताया है। 
विशेषज्ञ ने कहा है कि पीएम मोदी विश्व के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना 'बेल्ट एंड रोड', जिस पर अमेरिका ने भी चुप्पी साध ली, उसी परियोजना का विरोध किया था।
हडसन इंस्टीट्यूट के सेंटर ऑन चाइनीज स्ट्रैटिजी के निदेशक एवं जाने-माने अमेरिकी थिंक-टैंक माइकल पिल्सबरी ने अमेरिकी सांसदों के सामने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की महत्वकांक्षी परियोजना के खिलाफ नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम ने हमेशा खुलकर अपनी बात रखी और मुखर तरीके से विरोध किया। 
आंशिक रूप से इसका एक कारण यह भी है कि 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' से भारतीय संप्रभुता के दावों का उल्लंन होता है।' 
पिल्सबरी ने कहा कि विश्व में अभी तक कोई वैश्विक नेता इसके खिलाफ खड़ा हुआ है तो वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
 कुछ हद तक ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि चीन की यह परियोजना चीन-भारतीय संप्रभुता के दायरे का भी उल्लंघन करती है। 
उन्होंने इस मामले पर अभी तक अमेरिकी सरकार की चुप्पी पर भी निशाना साधा। पिल्सबरी ने कहा कि बेल्ट एंड रोड परियोजना की शुरुआत के 5 साल हो चुके हैं। शुरुआती समय को छोड़ दिया जाए तो अमेरिकी सरकार इस पर लगभग खामोश ही रही है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment