....

'पोपटलाल' भी छोड़ेंगे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', गफलत का माहौल

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' थोड़ा संकट में है। हाल ही में ये बैन से बचने के लिए संघर्ष कर रहा था।
 फिर दिशा वाकानी यानी 'दया बेन' के इसे कुछ समय के लिए छोड़ने की खबर आई। अब खबर है कि 'पोपटलाल' यानी श्याम पाठक का निर्माताओं के साथ पंगा हो गया है।
टीवी की दुनिया में जबरदस्त चर्चा है कि पोपटलाल की निर्माताओं के साथ जबरदस्त बहस हुई जिसके बाद उन्हें शो छोड़ने के लिए कह दिया गया था।
 'स्पॉटबॉय' की खबर थी कि वे निर्माताओं को बिना बताए लंदन चले गए थे, जहां इसी शो के 'जेठालाल' यानी दिलीप जोशी स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। जब वे लौटे तो सारा पंगा शुरू हुआ और उन्हें घर बैठने की हिदायत दी गई।
वैसे यह भी खबर चल रही है कि श्याम पाठक और मेकर्स का झगड़ा अब सुलझ गया है और वे जल्द ही वापसी कर सकते हैं। इसके पीछे कारण श्याम का अपनी गलती मानकर माफी मांगना है।
बता दें कि यह सीरियल हाल ही में अपने एक सीन की वजह से विवादों में फंस गया था। धारावाहिक पर आरोप लगाया था कि उसने सिख धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।
सिख समुदाय ने इस धारावाहिक पर आरोप लगाया था कि इसमें गुरु गोविंद सिंह जी के जीवित स्वरूप को दिखाया गया है जोकि उनके धर्म के बिल्कुल खिलाफ है।
 शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर 'ईशनिंदक' सीन दिखाने का आरोप लगाते हुए इस शो पर बैन लगाने की मांग की थी।
बाद में गलतफहमी दूर होने के कारण मामला खत्म हो गया। वैसे ये शो 9 साल से बिना किसी विवाद के चल रहा है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment